पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग सुस्त

गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड अंतर्गत सरयू के मुरपा जंगल में वन भूमि से मोरम का उठाव एवं पेड़ों की कटाई बे-रोकटोक जारी है. इससे वन व पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. गारू प्रखंड के मुरपा, डबरी, एवं सरयू का क्षेत्र लातेहार प्रादेशिक वन प्रमंडल अंतर्गत आता है. वन प्रमंडल के मुरपा तथा डबरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:39 AM
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड अंतर्गत सरयू के मुरपा जंगल में वन भूमि से मोरम का उठाव एवं पेड़ों की कटाई बे-रोकटोक जारी है. इससे वन व पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. गारू प्रखंड के मुरपा, डबरी, एवं सरयू का क्षेत्र लातेहार प्रादेशिक वन प्रमंडल अंतर्गत आता है.
वन प्रमंडल के मुरपा तथा डबरी के जंगलों में वन विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण वन भूमि से मोरम की कटाई व उठाव कर इसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा है. भारी कटाव होने से यहां के दर्जनों पेड़ गिरने की स्थिति में है. वहीं मुरपा एवं डबरी के जंगलों में बड़े पैमाने पर हो रही पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है.
सरयू-डबरी मुख्य मार्ग पर स्थित मुरपा जंगल में वन भूमि का उत्खनन एवं कटे पेड़ों के ठूठ स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं. डबरी एवं मुरपा के ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी की मदद से जंगल से मोरम की कटाई कर आरइओ द्वारा सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है. डीएफओ डाॅ विजय शंकर दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. मगर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version