डीटीओ पर तीस हजार रुपये मांगने का आरोप

ट्रक के रजिस्ट्रेशन व नामांतरण के लि10 जनवरी को दिया था आवेदन चंदवा : चंदवा निवासी कृष्ण गोपाल साहू पिता धीरन साहू ने जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार कार्यालय पर वाहन रजिस्ट्रेशन व नामांतरण के लिये पिछले दो माह से परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कृष्ण गोपाल साहू ने बताया कि उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 7:55 AM
ट्रक के रजिस्ट्रेशन व नामांतरण के लि10 जनवरी को दिया था आवेदन
चंदवा : चंदवा निवासी कृष्ण गोपाल साहू पिता धीरन साहू ने जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार कार्यालय पर वाहन रजिस्ट्रेशन व नामांतरण के लिये पिछले दो माह से परेशान करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में कृष्ण गोपाल साहू ने बताया कि उन्होंने एक ट्रक (एचआर55 एन-2958) बेलाही, बसरिया थाना चौपारण जिला हजारीबाग निवासी पंकज कुमार यादव से खरीदा था. 10 जनवरी 2017 को उक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन व नामांतरण के लिए लातेहार कार्यालय में आवेदन दिया था. इसके बाद बार-बार मांगे गये कागजात भी उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय में जमा किया. उक्त ट्रक की यांत्रिक जांच के लिए मोटरयान निरीक्षक लातेहार को 20 फरवरी 2017 को पत्र भी निर्गत किया गया था. जांचोपरांत आठ मार्च 2017 को प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला को समर्पित किया जा चुका है. कृष्ण गोपाल का आरोप है कि डीटीओ द्वारा उक्त कार्य के लिये 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है. पैसे के बगैर काम नहीं करने की बात कही जा रही है.
श्री साहू ने बताया कि उसने बेरोजगारी के कारण जमीन बेचकर ट्रक खरीदा था. अब पदाधिकारी के रवैये के कारण उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है. उन्होंने इस संबंध में परिवहन सचिव व मुख्यमंत्री झारखंड को भी पत्र प्रेषित किया है. श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में वह सोमवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से भी मिले थे. डीसी श्री गुप्ता ने अपर समाहर्ता नेलशन योग बागे को मामले की जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में भी शिकायत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version