टांगी से काट कर एक की हत्या
मृतक आदिम जनजाति का था, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी पत्नी ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी बेतला : बेतला से सटे बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी गांव में रविवार की रात टांगी से मारकर 45 वर्षीय सोहराई परहिया की हत्या कर दी गयी. उसका शव घर के पास ही […]
मृतक आदिम जनजाति का था, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
पत्नी ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतला : बेतला से सटे बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी गांव में रविवार की रात टांगी से मारकर 45 वर्षीय सोहराई परहिया की हत्या कर दी गयी. उसका शव घर के पास ही पड़ा मिला. जानकारी मिलने पर बरवाडीह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा वहां पहुंचे. मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने गांव के ही वीरेंद्र सिंह उर्फ बुटन सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद वह फरार हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है.
डीएसपी श्री जामुदा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ा जायेगा. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच गांव के वीरेंद्र सिंह ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर वीरेंद्र ने सोहराई परहिया को अपने साथ चलने को कहा.
पत्नी ने जब उससे पूछा तो वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ काम है जल्द ही लौट जायेगा. लेकिन जब कुछ समय बीत गया, लेकिन सोहराई घर नहीं लौटा, तो बुधनी देवी उसे खोजने घर से बाहर निकली. इस दौरान उसने घर से थोड़ी दूर पर पति का शव देखा. इसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. टांगी से काट कर सोहराई की हत्या की गयी थी.
बुधनी ने पुलिस को बताया कि वीरेद्र सिंह का सोहराई परहिया की चचेरी पतोहू से नाजायज संबंध था, जिसका वह विरोध करताथा. इस संबंध में पंचायत भी की गयी थी. इसलिए वीरेंद्र सिंह ने सोहराई परहिया की हत्या कर दी. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि सोहराई परहिया का किसी से विवाद नहीं था. वह खेती मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहा था.