नेतरहाट का भूमि बैंक तैयार करें
27 को नेतरहाट आयेंगे मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव लातेहार : 27 मार्च को नेतरहाट में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि नेतरहाट के विकास के लिए राज्य के […]
27 को नेतरहाट आयेंगे मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव
लातेहार : 27 मार्च को नेतरहाट में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि नेतरहाट के विकास के लिए राज्य के दर्जनों विभागों के सचिव समेत कई निदेशक नेतरहाट कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरे में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए प्रशासन को टीम वर्क की तरह काम करना होगा. व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने शिविर लगा कर परिसंपतियों का वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने नेतरहाट का भूमि बैंक अविलंब तैयार करने का निर्देश महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मौके पर ही भूमि निवेशकों को निर्गत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके.
सनसेट व सनराइज प्वाइंट के पास शौचालय व पेयजल सुविधा मुहैया करायें : उपायुक्त ने नेतरहाटके सनसेट व सनराइज प्वाइंट के पास शौचालय सहित पेयजल की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. उन्होंने गरमी से पूर्व सर्वेक्षण करा कर नेरतहाट एवं अन्य क्षेत्र के सभी चापानलों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति से संबंधित लंबित मामले को समयावधि के अंदर निबटारा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के लोग किसी भी हालत में कल्याण विभाग द्वारा निर्गत लाभ से वंचित न रहें. उपायुक्त ने महुआडांड़ एवं गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधिक से अधिक वनाधिकार पट्टे एवं भूमि बंदोबस्ती के कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर को हर हाल में निर्धारित समय के अंदर अनाजों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन के तहत लंबित सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन करें.
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मैदान में किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता टोपनो समेत कई विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.