10 डिसमिल को बनाया नौ एकड़ दस डिसमिल
लातेहार : सदर अस्पताल से निर्गत भू-धारण प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने वाले रैयत को अंचलाधिकारी लातेहार ललन कुमार ने नोटिस निर्गत किया है. मालूम हो तापाखास निवासी रैयत राज कुमार प्रसाद को 0.10 एकड़ भूमि का भू-धारण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था. इसमें उक्त रैयत ने हेराफेरी करके 0.10 एकड़ को 9.10 एकड़ […]
लातेहार : सदर अस्पताल से निर्गत भू-धारण प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने वाले रैयत को अंचलाधिकारी लातेहार ललन कुमार ने नोटिस निर्गत किया है. मालूम हो तापाखास निवासी रैयत राज कुमार प्रसाद को 0.10 एकड़ भूमि का भू-धारण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था. इसमें उक्त रैयत ने हेराफेरी करके 0.10 एकड़ को 9.10 एकड़ बना दिया तथा उक्त जमीन के कुछ अंश भी बेच दिया.
श्री कुमार ने बताया कि रैयत ने हेराफेरी करके भूमि की रजिस्ट्री करायी है. उसे भी रद्द करने के लिए निबंधन विभाग को लिखा जायेगा तथा रैयत पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने आगे बताया कि पहले चरण में उसे कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है. अवधि बीतने के तुरंत बाद कानूनी कार्रवाई की प्रारंभ की जायेगी.