चंदवा से हथियार के साथ टीपीसी उग्रवादी सकेंद्र उरांव गिरफ्तार

चंदवा : लातेहार एसपी धनजंय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने हथियार के साथ टीपीसी- 2 उग्रवादी सकेंद्र उरांव (पिता स्व. जोहन उरांव, झाबर, बालूमाथ) को गिरफ्तार कर लातेहार मंडलकारा भेज दिया. सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीयूष पांडेय के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 10:29 PM

चंदवा : लातेहार एसपी धनजंय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने हथियार के साथ टीपीसी- 2 उग्रवादी सकेंद्र उरांव (पिता स्व. जोहन उरांव, झाबर, बालूमाथ) को गिरफ्तार कर लातेहार मंडलकारा भेज दिया. सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीयूष पांडेय के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, पुअनि प्रभाकर मुंडा, शमीम खान, सअनि राजेन्द्र कुमार हेम्ब्रम, हवलदार मुंशी महतो, आरक्षी नौशाद अहमद, सुशील कुमार, अभय कुमार, बाबूलाल बैठा, रामचंद्र कुमार महतो, रंधीर कुमार व अभय कुमार हरैया पशु मेला पहुंचे.

पुलिस को भनक लगते टीपीसी-दो के उग्रवादी सकेन्द्र उरांव उर्फ गिलहरी ने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, 315 बोर की दो गोली व अपहरण (कांड संख्या 09/17) में प्रयुक्त किया गया टांगी भी बरामद कर लिया.

एसडीपीओ पीयूष पांडेय ने बताया कि धराये उग्रवादी ने अपने साथियों सुनील गंझू व संजय उर्फ चार्ली के साथ 24 जनवरी को 2017 को हेमपुर निवासी झालो ठाकुर का अपहरण कुरामू जंगल (चंदवा) से कर लिया था. पुलिसया दबिश के बीच अपहरणकर्ताओं ने 27 जनवरी को अपहृत को मुक्त कर दिया था. उसके बाद से पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.

अपहरण में शामिल सुनील गंझू व संजय उर्फ चार्ली को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार उग्रवादी पर कई मामले दर्ज हैं. सकेंद्र की गिरफ्तारी के बाद झालो ठाकुर अपहरण के मामले का पूरी तरह से पटाक्षेप हो गया.

Next Article

Exit mobile version