भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि रामनवमी असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए. उपायुक्त श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी पूजा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 7:51 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि रामनवमी असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए.
उपायुक्त श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी पूजा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये. हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिये. मौके पर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी हमें भाइचारा एवं सौहार्द्र का संदेश देता है. उन्होंने रामनवमी के जुलूस के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करने की अपील लोगों से की. डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ता है. हमें हर पर्व को मिलजुल कर मनाना चाहिए. त्योहारों के मर्म को समझने की जरूरत है. अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि हर धर्म व संप्रदाय का सम्मान कर ही हम एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं.
उन्होंने रामनवमी के दौरान लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाने की अपील की. मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि लातेहार हमेशा से आपसी सौहार्द्र एवं भाइचारा का मिशाल पेश करता आया है. हमें इस मिशाल को आगे बढ़ाना है. रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल भास्कर ने अतिथियो का स्वागत किया और अपने संबोधन में सभी को रामनवमी की बधाई दी. उन्होंने शोभा यात्रा में शांति बनाये रखने की अपील लोगों से की. इससे पहले महासमिति के पदधारियों द्वारा अतिथियों को पगड़ी एवं रामनामी चादर भेंट किया गया.
मौके पर महासमिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, सरयु प्रसाद सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, अनिल ठाकुर, नवीन गुप्ता, राजमणि प्रसाद, महेंद्र वैद्य,राकेश दुबे, मुकेश पांडेय, राजू रंजन प्रसाद, मुरली प्रसाद गुप्ता, दीपक मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, अंकित पांडेय, समशुल होदा, संतोष रंजन, अजय कुशवाहा, गौरव दास, रवि दुबे आदि उपस्थित थे. उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने मौके पर राम भक्त हनुमान की महाआरती की और शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा में पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं अन्य अखाड़ों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version