ट्रक व बाइक में टक्कर, नाना की मौत, नाती घायल
बरछिया नया मोड़ के समीप हुई घटना बारियातू/बालूमाथ : बालूमाथ चतरा एनएच 99 पथ पर बरछिया नया मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार सिमरिया निवासी झरी महतो (60) की मौत हो गयी. वहीं झरी का नाती सुधीर महतो गंभीर रूप से घायल हो […]
बरछिया नया मोड़ के समीप हुई घटना
बारियातू/बालूमाथ : बालूमाथ चतरा एनएच 99 पथ पर बरछिया नया मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार सिमरिया निवासी झरी महतो (60) की मौत हो गयी. वहीं झरी का नाती सुधीर महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिये बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिये उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक (जेएच 19ए-4845) चंदवा से चतरा की ओर जा रहा था.
वहीं बाइक (जेएच 13बी-9437) पर सवार झरी महतो व सुधीर महतो सिमरिया से (हेबना, बालूमाथ) लौट रहे थे. एनएच 99 स्थित बरछिया मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही झरी महतो की मौत हो गयी. सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पा कर बालूमाथ थानेदार नंदकिशोर प्रसाद घटना स्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये लातेहार भेज दिया है. ट्रक में कोयला लदा था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.