बच्चे को टीका लगाने पर शिक्षिका को पीटा
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरियाचोटाग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रों का टीकाकरण किया जाना था़ इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल के छात्र कपिलदेव उरांव की दादी तेतरी देवी स्कूल पहुुंच गयी और प्रभारी मंजू सिंह को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. घटना में शिक्षिका के हाथ में काफी चोट […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरियाचोटाग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रों का टीकाकरण किया जाना था़ इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल के छात्र कपिलदेव उरांव की दादी तेतरी देवी स्कूल पहुुंच गयी और प्रभारी मंजू सिंह को लाठी से पीटना शुरू कर दिया.
घटना में शिक्षिका के हाथ में काफी चोट आयी़ वहीं, कपिलदेव के दादा फूलदास उरांव भी तलवार लेकर स्कूल पहुंच गये. वार्ड सदस्य ने पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी. इसके बाद सदर थाना के एएसआइ दिवाकर सिंह सदल-बल स्कूल पहुंचे. तेतरी देवी ने स्वीकारा कि उसने शिक्षिका की पिटाई की है. उन्होंने कहा कि सूई लगाने से उनका पोता मर जायेगा. समाचार लिखे जाने तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने लिखित शिकायत सदर थाना में नहीं की थी. धनकारा पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह ने हस्तक्षेप कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.
क्या है मामला: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मच्छर जनित रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण होना था. इसके लिए एएनएम संगीता एक्का विद्यालय पहुंची. तब प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू सिंह ने छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी सहमति लेने की बात एएनएम से की. एएनएम ने कहा : यह सरकारी अभियान है और सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाना है.
बच्चों ने टीकाकरण की बात अपने अभिभावकों को बतायी. इसके बाद ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया़ उधर, घटना की सूचना पाकर लातेहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एके सिंह विद्यालय पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. यह सरकार की एक योजना है. टीका कई शोध के बाद बनता है और यह सुरक्षित है. इसे हर बच्चे को लगाना चाहिए. उन्होंने मौके पर टीकाकरण की जानकारी संबंधित परचा का भी वितरण किया.