महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध

लातेहार : शहर के बहेराटांड़ में खोले जा रहे अंग्रेजी शराब दुकान को मुहल्ला की महिलाओं ने खुलने से पहले ही बंद करा दिया. बुधवार को दर्जनों महिलायें पतंजलि महिला प्रभारी सुनीता देवी के नेतृत्व में बहेराटांड़ में खोले जा रहे शराब दुकान के सामने दुकान खोलने का विरोध करने लगी. इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:01 AM
लातेहार : शहर के बहेराटांड़ में खोले जा रहे अंग्रेजी शराब दुकान को मुहल्ला की महिलाओं ने खुलने से पहले ही बंद करा दिया. बुधवार को दर्जनों महिलायें पतंजलि महिला प्रभारी सुनीता देवी के नेतृत्व में बहेराटांड़ में खोले जा रहे शराब दुकान के सामने दुकान खोलने का विरोध करने लगी. इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी रूपेश कुमार वहां पहुंचे और मामला को शांत कराने का प्रयास किया. एनएच एवं राजमार्ग से शराब दुकान हटाने के अदालती आदेश के बाद शहर की तीनों लाइसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान को पहले तो शहर के बानपुर इलाके में शिफ्ट किया जा रहा था. लेकिन वहां भी महिलाओं ने दुकान में ताला जड़ दिया.
इसके बाद संचालकों ने दुकानों को शहर के बहेराटांड़ में शिफ्ट करने की बात कही. तब बानपुर कीमहिलाओं ने दुकानों का ताला खोलने दिया. मंगलवार की देर शाम बानपुर से दुकाने बहेराटांड़ शिफ्ट कर दी गयी. बुधवार से दुकानें खुलनी थी, लेकिन यहां भी मुहल्ले की महिलाओं ने दुकान खोलने से मना किया. मौके पर महिला पतंजली की जिला प्रभारी सुनीता देवी, अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता, संगीता देवी, लालमुनी कुंवर, फुलमनी देवी, राधा देवी, बसंती देवी, सुग्गी देवी, रेखा देवी, सरिता देवी एवं जय मां वैष्णव महिला समूह व गंगा समूह की महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version