कचरा ठोस प्रबंधन के लिए मिली दस एकड़ भूमि

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भूमि मिल गयी है. इसके निर्माण के लिए जो भूमि चिह्नित की गयी है वह सरकारी जमीन है, जो कि चैनपुर अंचल के चकहरभोंगा में स्थित है. जिला प्रशासन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर पर्षद को दस एकड़ भूमि उपलब्ध करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 3:22 AM

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भूमि मिल गयी है. इसके निर्माण के लिए जो भूमि चिह्नित की गयी है वह सरकारी जमीन है, जो कि चैनपुर अंचल के चकहरभोंगा में स्थित है. जिला प्रशासन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर पर्षद को दस एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है.

इसके बाद कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मेदिनीनगर के नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि भूमि उपलब्ध होने के बाद डीपीआर तैयार करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जो जगह चिह्नित की गयी है अब शहर का कचरा वहीं फेंका जा रहा है.

मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र से प्रतिदिन 35 से 40 टन कचरा निकलता है
प्रतिदिन अब रात्रि में बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चल रहा है. रात में 8 बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version