बचरा गांव में कैनाल बनवाने की मांग की

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने जन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निबटाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में बारियातू प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:23 AM
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने जन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निबटाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में बारियातू प्रखंड के बचरा के ग्रामीणों ने गांव में कैनाल बनाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आगामी प्रस्ताव में कैनाल को भी शामिल करने का निर्देश दिया.
गारू प्रखंड के डोरम निवासी देवकलिया देवी ने डीपीएम द्वारा कमल स्वयं सहायता समूह से बेवजह हटाये जाने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने डीपीएम को पुन: देवकलिया के मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के मोंगर पंचायत ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर त्रिलोकी सिंह के घर से चंद्रदेव सिंह के घर तक बने पीसीसी पथ में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत को पीसीसी पथ निर्माण की जांच कराने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के हुटाप के ग्रामीणों ने आवेदन देकर वन विभाग द्वारा रैयती एवं गैर मजरूआ भूमि का सीमांकन कराने एवं पौधारोपण के कार्य पर रोक लगाने की मांग की.
उपायुक्त ने लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी को मामले के नियमानुसार जांच करने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के टुरहामू के युवक प्रेमशंकर कुमार ने गांव में लो-वोल्टेज की परेशानी से निजात के लिए ट्रांसफारमर लगाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को लो वोल्टेज की समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया.
गारू प्रखंड के हेनार निवासी अजरुन सूरज ने मुर्गीपालन के लिए दो लाख रुपये ऋण दिलाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है.
पुत्री की शादी के लिए एक पिता ने आवेदन देकर सहायता राशि की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. विकलांगता पेंशन, पेंशन एवं शल्य चिकित्सा सहयोग विषय से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता दिखाते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को योजना का लाभ शीघ्र दिलाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा जनता दरबार में मजदूरी भुगतान, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन, जमीन सीमांकन, चापानल, जमीन विवाद आदि विषयों से संबधित कई आवेदन आये. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version