18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकों में नहीं खुल रहा बच्चों का खाता

कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को अध्यक्ष रामलाला दुबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न विंदुओं पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में कहा गया कि डीसी के निर्देश‎ के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक व ग्रामीण‎ बैंक में स्कूली […]

कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक बुधवार को अध्यक्ष रामलाला दुबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न विंदुओं पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में कहा गया कि डीसी के निर्देश‎ के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक व ग्रामीण‎ बैंक में स्कूली बच्चों का खाता नहीं खोला जा रहा है, जिसके कारण बच्चे सरकारी लाभ से बच्चे वंचित रह रहे हैं.
इस पर प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गयी. बैठक में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था में गड़बड़ी दूर नहीं होने तथा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. सदस्यों ने सवाल किया कि राशन कार्डों में गड़बड़ी का प्रखंड स्तर पर कब तक सुधार किया जायेगा. बैठक में वृद्ध, विधवा व दिव्यांगता पेंशन की स्वीकृति नहीं दिये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में बिना ग्राम सभा के मेठों का चयन किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन से बाढ़ व सुखाड़ की राहत राशि का भुगतान नहीं किया गया, साथ ही टूटी सड़कों व बांधों की अबतक मरम्मत नहीं की गयी.
बैठक में लमारी कला पंचायत के पतरिया गांव में लमारी गांव के मेठ को काम करने पर आपत्ति दर्ज करायी गयी. खरौंधा पंचायत के कोरगाईं गांव में तालाब के किनारे पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराया जा रहा है, जबकि इस केंद्र की सेविका अपनी जमीन दे रही है. बीस सूत्री सदस्यों ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रत्येक बैठक में सवाल उठाने के बाद भी कांडी बाजार व कांडी मेन रोड से अतिक्रमण हटाने की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. बीस सूत्री की प्रत्येक माह बैठक भी नहीं बुलाये जाने की शिकायत की गयी.
इसके अलावा बैठक में प्रखंड के गांवों में अभी से ही पेयजल की किल्लत होने, प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति रहने आदि पर चर्चा करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की गयी. इस मौके पर बीडीओ गुलाम समदानी, प्रखंड प्रमुख ज्ञांति देवी, उपाध्यक्ष रामलखन प्रसाद, अजय सिंह, लखन चंद्रवंशी, शाहीद हुसैन, जोगी कोरवा, दुलारी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित‎ थे. बैठक से अनुपस्थित शिक्षा, सहकारिता, जिला परिषद, पशुपालन, स्टेट बैंक, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, वन, जल छाजन, आबकारी विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel