15 दिन में समस्याटओं का करें निराकरण : भानु

भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही ने सेल के इडी पर्सनल ए भट्टाचार्य से बात कर सेल से विस्थापित ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने हो कहा है. श्री शाही ने विस्थापित ग्रामीणों की शिकायत पर इडी पर्सनल से मोबाइल बात की और उन्हें 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:39 AM
भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही ने सेल के इडी पर्सनल ए भट्टाचार्य से बात कर सेल से विस्थापित ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने हो कहा है. श्री शाही ने विस्थापित ग्रामीणों की शिकायत पर इडी पर्सनल से मोबाइल बात की और उन्हें 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी. श्री शाही ने कहा कि सेल द्वारा तीन से चार हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण कर 16 गांव के लोगों को विस्थापित कर दिया गया है. इन्हें सेल द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य, पेयजल बिजली जैसी मूलभुत सुविधा मुहैया कराना है. किंतु इन सुविधाओं में सेल प्रबंधन धीरे-धीरे कटौती कर रही है, जिसे वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version