लातेहार : युवती के साथ बलात्कार,थाना में मामला दर्ज
मनिका : थाना क्षेत्र के शिवचरण टोला निवासी एक 20 वर्षीया युवती ने अपने चचेरे मामा पर दुष्कर्म का मामला मनिका थाना में दर्ज करायी है.युवती अपने ननिहाल बिसुनबान्ध में रहती थी.उसने आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल की रात उसके चचेरे मामा चंद्रदेव सिंह ने उसके घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार किया.थाना प्रभारी योगेंद्र […]
मनिका : थाना क्षेत्र के शिवचरण टोला निवासी एक 20 वर्षीया युवती ने अपने चचेरे मामा पर दुष्कर्म का मामला मनिका थाना में दर्ज करायी है.युवती अपने ननिहाल बिसुनबान्ध में रहती थी.उसने आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल की रात उसके चचेरे मामा चंद्रदेव सिंह ने उसके घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार किया.थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने युवती को मेडिकल जांच के लिए लातेहार भेज दिया है.आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.उंन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.मनिका थाना में कांड संख्या 27/17 के तहत मामला दर्ज किया है.