लातेहार : मौत के बाद महिला के परिजनों ने लगाया प्राइवेट पार्ट में लोहे की पाइप डालने का आरोप
undefined लातेहार : लातेहार जिले के बानपुर में बर्बरता की शिकार हुई एक महिला की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.उक्तमहिलाके पतिकीपहले हीमौत होचुकी है. समाचार एजेंसी एएनआइ की खबर के अनुसार, उक्त महिला के प्राइवेट पार्ट में सुदर्शन ठाकुर नामक एक शख्स ने लोहे की पाइप डाल दी थी, […]
undefined
लातेहार : लातेहार जिले के बानपुर में बर्बरता की शिकार हुई एक महिला की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.उक्तमहिलाके पतिकीपहले हीमौत होचुकी है. समाचार एजेंसी एएनआइ की खबर के अनुसार, उक्त महिला के प्राइवेट पार्ट में सुदर्शन ठाकुर नामक एक शख्स ने लोहे की पाइप डाल दी थी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी और उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर उसके बाद रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की और सिर्फ उसके साथ मारपीट किये जाने की बात कही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
महिला के परिजनों ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है. इस संबंध में डीएसपी पीयूष पांडेय ने कहा है कि बानपुर में उक्त महिला का सुदर्शन ठाकुर नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में 18 अप्रैल को दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने महिला को धक्का मार कर गिरा दिया और उसके पेट में लात मारी. इससे उसे चोट लगी. घटना के बाद घायल महिला को पहले लातेहार में अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उसे रिम्स, रांची इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
महिला के परिजनों ने कहा है कि उसने मौत से पहले अपना बयान दिया है और उनके पास हॉस्पिटल के सारे डॉक्यूमेंट हैं जा उनके आरोपों की पुष्टि करते हैं. महिला के परिजनों ने कहा है कि घटना के वक्त वह घर में अकेली थी और वे लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे.