एबीवीपी ने दी सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि

दो मिनट का रखा गया मौन, हमला को कायराना बताया... चंदवा : बुधवार की शाम छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सुकमा (छतीसगढ़) शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें उपप्रमुख फिरोज अहमद व पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय मौजूद थे. गैराज लेन से निकाला गया मार्च सुभाष चौक होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 8:52 AM

दो मिनट का रखा गया मौन, हमला को कायराना बताया

चंदवा : बुधवार की शाम छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सुकमा (छतीसगढ़) शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें उपप्रमुख फिरोज अहमद व पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय मौजूद थे. गैराज लेन से निकाला गया मार्च सुभाष चौक होते हुए इंदिरा गांधी चौक पहुंचे. यहां सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद आयोजित सभा का संचालन अभाविप के आदर्श रवि राज कर रहे थे. उपप्रमुख ने कहा कि युवा देश के विकास में योगदान दें. स्कूल बैग उठाने वाले हाथों में हथियार न उठायें. पुनि सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही देश की बागडोर है.

नक्सलियों की मानसिकता आवाम को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जाना है. हमले को कायराना बताते हुए घटना की निंदा की. कैंडल मार्च का नेतृत्व अभाविप के नवनीत व राहुल कर रहे थे. सभा के बाद भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाये गये. मौके पर मोहनीश कुमार, मनोज सिंह, पवन कुमार, पप्पू प्रसाद साहू, अमित कुमार, अजय वैद्य, कमलेश कुमार, मो इरफान, दीपक भगत, कृष्णा कुमार, ओम प्रकाश सिंह, अजय कुमार, सुरेंद्र सोनी व अन्य छात्र मौजूद थे.