सेविका पद के लिए डॉली चयनित
बारियातू : प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में सेविका चयन के लिये गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू की देखरेख में आमसभा आयोजित की गयी. सर्वसम्मति से गांव की ही दिव्यांग डॉली कुमारी (पिता अंदी राणा) का चयन सेविका पद पर किया गया. इससे पूर्व सीडीपीओ ने आमसभा में उपस्थित महिलाओं को […]
बारियातू : प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में सेविका चयन के लिये गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू की देखरेख में आमसभा आयोजित की गयी. सर्वसम्मति से गांव की ही दिव्यांग डॉली कुमारी (पिता अंदी राणा) का चयन सेविका पद पर किया गया.
इससे पूर्व सीडीपीओ ने आमसभा में उपस्थित महिलाओं को सेविका के कार्य व जिम्मेवारी पर चर्चा की. कहा कि अगर सेविका सही तरीके से कार्य नहीं करेंगी तो पुन: आम सभा के माध्यम से दूसरी सेविका का चयन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख महावीर उरांव, मुखिया प्रमोद उरांव, पर्यवेक्षिका प्रीति पांडेय, शिक्षक कृष्णा राम व अन्य मौजूद थे.