संत जोसेफ के जीवन से प्रेरणा लें : फा मोरिश
स्थानीय कैथोलिक आश्रम में संत जोसेफ की याद में मना पिता दिवस चंदवा : फादर मोरिश टोप्पो ने कहा कि संत जोसेफ का जीवन अनुकरणीय है. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें. क्षमा व दया के बल पर वे संत बने. एक मजदूर की भांति उन्होंने पूरी दुनिया में शांति के लिये कार्य किया. फादर […]
स्थानीय कैथोलिक आश्रम में संत जोसेफ की याद में मना पिता दिवस
चंदवा : फादर मोरिश टोप्पो ने कहा कि संत जोसेफ का जीवन अनुकरणीय है. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें. क्षमा व दया के बल पर वे संत बने. एक मजदूर की भांति उन्होंने पूरी दुनिया में शांति के लिये कार्य किया. फादर मोरिश रविवार को स्थानीय कैथोलिक आश्रम में संत जोसेफ की याद में पिता दिवस के आयोजन पर आशीष बांट रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रेम व शांति के लिये सभी एकजुट हों. इससे पूर्व फादर टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. फादर जोसेफ पंथा लेडी, फादर अलफोंस, फादर सिरिल व फादर इग्नेश तिर्की ने संत की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की.
प्रवेश गीत के साथ ही दया याचना, महिमा गान, अंतर भजन, जयघोष व परम प्रसाद पर उपस्थित विश्वासी झूमे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. प्रखंड में पहली बार पिता दिवस का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रखंड के समस्य चर्च कमेटी के लोग व विश्वासी जुटे थे. मौके पर सिस्टर एमेल्दा टोप्पो, सिस्टर नीलम खलखो, सिस्टर क्रिस्टीना एक्का, फुलजेंसीया बेक समेत कैथोलिक युवा समिति के लोग मौजूद थे.