लोहरदगा : लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय का समय बदलकर सुबह 6:30 बजे से 10:30 तक कर दिया गया. इसी प्रकार झारखंड के कई जिलों में उपायुक्त के निर्देश के बाद स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. उपायुक्त ने बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों के हित में यह फैसला लिया.
वहीं स्कूलों में शिक्षक और प्राचार्य 11 बजे तक स्कूल में रहेंगे. लोहरदगा के डीसी विनोद कुमार ने ये निर्देश दिया. 8 मई सोमवार से स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. वहीं कोडरमा में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कोडरमा के सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक संचालित होंगे.