पांच हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार

राशि भुगतान के एवज में ले रहा था घूस एसीबी ने आवास से रुपये लेते किया गिरफ्तार लातेहार/मनिका : मनिका प्रखंड के पंचायत सेवक सलीमउद्दीन खां को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी सोमवार को मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आवास से हुई. सलीमउद्दीन के प्रभार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:50 AM
राशि भुगतान के एवज में ले रहा था घूस
एसीबी ने आवास से रुपये लेते किया गिरफ्तार
लातेहार/मनिका : मनिका प्रखंड के पंचायत सेवक सलीमउद्दीन खां को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी सोमवार को मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आवास से हुई. सलीमउद्दीन के प्रभार में मनिका प्रखंड का सिंजों, पल्हेया और मनिका पंचायत है.
सिंजो पंचायत के नदबेलावा गांव निवासी अमरेश यादव ने मनरेगा योजना के तहत शेड निर्माण कराया था. उसे राशि के भुगतान के एवज में सलीमउद्दीन ने घूस की मांग की थी. इसकी शिकायत अमरेश ने एसीबी से की थी. जांच के बाद एसीबी ने आरोप को सही पाया. इसके बाद उसे रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनी. अमरेश ने उससे बात कर रिश्वत की राशि देने की बात कही. सलीमउद्दीन ने सोमवार को घर पर पैसा लेकर आने की बात कही. अमरेश उसके आवास पर पहुंचा. सलीमउद्दीन जैसे ही रुपये लेने लगा, एसीबी के अफसरों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे मेदिनीनगर लाया गया.

Next Article

Exit mobile version