17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक पलटा चालक की मौत, उप चालक घायल

एनएच 75 स्थित हुटाप गांव अंतर्गत मुगलदाहा पुल के समीप सोमवार की सुबह हुई घटना लोहे का खंभा लेकर टाटा से अलीगढ़ जा रहा था ट्रक चंदवा : एनएच 75 स्थित हुटाप गांव अंतर्गत मुगलदाहा पुल के समीप सोमवार की सुबह कुडू की ओर से आ रहा ट्रक (यूपी81बीटी-2171) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक सुरेश […]

एनएच 75 स्थित हुटाप गांव अंतर्गत मुगलदाहा पुल के समीप सोमवार की सुबह हुई घटना
लोहे का खंभा लेकर टाटा से अलीगढ़ जा रहा था ट्रक
चंदवा : एनएच 75 स्थित हुटाप गांव अंतर्गत मुगलदाहा पुल के समीप सोमवार की सुबह कुडू की ओर से आ रहा ट्रक (यूपी81बीटी-2171) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक सुरेश चंद्रा (47) पिता जगदीश नौरंगाबाद (अलीगढ़, यूपी) की मौत हो गयी. वहीं उपचालक शिशपाल कुमार पिता अमीचंद कुमार (अलीगढ़, यूपी) गंभीर रूप से घायल हो गया. पीछे से आ रहे वाहन चालक राधेश्याम, ओम प्रकाश परमार, राजेश पंडित व पप्पू सिंह केलकर (सभी उज्जैन, एमपी) ने दुर्घटना के बाद वाहन में दबे चालक व उपचालक को बाहर निकाला. तत्काल निष्ठा फाउंडेशन के एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी चंदवा लाया गया. यहां इलाज के क्रम में चालक सुरेश चंद्रा की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल शिशपाल को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. उसका दायां पैर टूट गया है.
उपचालक शिशपाल ने बताया कि ट्रक में टाटा से लोहे का खंभा लोड किया गया था, वे अलीगढ़ जा रहे थे. सोमवार की सुबह वह खुद वाहन चला रहा था. चालक सुरेश बगल में ही लेटा था. उक्त स्थान पर पहुंचते ही वाहन का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित होकर वाहन तेज गति से सड़क किनारे पलट गया. चंदवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गयी है.
ट्रक का परखच्चा उड़ा
ट्रक में काफी संख्या में लोहे के खंभे लदे थे. तेज गति के साथ जैसे ही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वजन के कारण पीछे लदे सारे खंभे उतने ही गति से आगे गिरे. ट्रक के केबिन को चीरते हुए आस-पास फैल गये. ट्रक का परखच्चा उड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें