अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल

चंदवा : गुरुवार को अलग-अलग हुए हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. कुछ का उपचार सीएससी चंदवा में कराया गया तो कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में इलाज कराया. गुरुवार की सुबह टोरी रेलवे स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रैन से गिरकर वृद्ध चरकु लोहरा घायल हो गया. विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 8:06 AM
चंदवा : गुरुवार को अलग-अलग हुए हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. कुछ का उपचार सीएससी चंदवा में कराया गया तो कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में इलाज कराया. गुरुवार की सुबह टोरी रेलवे स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रैन से गिरकर वृद्ध चरकु लोहरा घायल हो गया.
विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे की पहल पर वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया गया. डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उपचार किया. उसके कमर में गंभीर चोट है. उधर, एनएच 75 स्थित ब्रह्मणी गांव अंतर्गत शिव मंदिर के समीप एक बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रहे नित्यानंद को जोरदार ठोकर मार दी. बाइक पर सवार महिला को भी गंभीर चोट आयी है.
नित्यानंद के सिर में चोट आयी है. ब्रह्मणी स्थित निजी क्लीनिक में ही उपचार किया गया. इसके अलावा हुटाप पंचायत में महेंद्र सिंह के घर मेहमान आये चितावन सिंह व शोभन सिंह (दोनों छिपादोहर) बाइक से गिरकर घायल हो गये. सीएससी चंदवा में उपचार किया गया. एनएच 99 स्थित चोरझरिया घाटी में भी बाइक सवार तीन लोग गिर कर घायल हो गये.
एनएच 75 स्थित अमझरिया घाटी के समीप बुधवार की रात फार्चून लदा एक ट्रक (जेएच01एक्स-1537) पलट गया था. हालांकि इस घटना में चालक व उपचालक को चोट नहीं लगी. उक्त ट्रक दिल्ली से रांची जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version