नक्सली ललन ने किया सरेंडर
लातेहार : हार्डकोर नक्सली ललन यादव ने शुक्रवार को सीआरपीएफ मुख्यालय में सरेंडर कर दिया. वह मनिका थाना क्षेत्र के मतनाग गांव का रहनेवाला है. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर ललन ने सरेंडर किया. उन्होंने बताया कि ललन यादव वर्ष 2007 में चश्मा उर्फ विकास उर्फ उमेश यादव […]
लातेहार : हार्डकोर नक्सली ललन यादव ने शुक्रवार को सीआरपीएफ मुख्यालय में सरेंडर कर दिया. वह मनिका थाना क्षेत्र के मतनाग गांव का रहनेवाला है. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर ललन ने सरेंडर किया. उन्होंने बताया कि ललन यादव वर्ष 2007 में चश्मा उर्फ विकास उर्फ उमेश यादव की टीम में एरिया कमांडर था. चश्मा के सरेंडर करने के बाद ललन ही संगठन का संचालन कर रहा था.सरेंडर पॉलिसी के तहत ललन को प्रशासन को ओर से नगद राशि प्रदान की गयी.
सीआरपीएफ ने बाल नक्सली को मुक्त कराया
वहीं दूसरी ओर सीआरपीएफ ने छापामारी अभियान के तहत सरेंडर कर चुके माओवादी नकुल यादव के बाल दस्ते में शामिल नाबालिग राजेंद्र खरवार (12 वर्ष) को मुक्त कराया . एसपी ने बताया कि वह मनिका के खीराखांड़ गांव का रहनेवाला है. इस मौके पर एसपी धनंजय सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट अजय सिंह, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, जसवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डीएसपी पीयूष पांडेय व मनिका थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान उपस्थित थे.