पुलिस प्रशासन ने तनाव खत्म कराया

बालूमाथ : थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम में होली के दिन किसी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मंगलवार को मामले को सुलझा लिया गया. मारंगलोइया पिकेट में एसडीपीओ रोशन गुड़िया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 1:20 AM

बालूमाथ : थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम में होली के दिन किसी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मंगलवार को मामले को सुलझा लिया गया. मारंगलोइया पिकेट में एसडीपीओ रोशन गुड़िया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें झड़प के कारणों पर चर्चा की गयी. दोनों समुदाय के लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा. विमर्श के बाद दोनों समुदाय के लोगों ने मिल-जुल कर रहने की बात कही.

एसडीपीओ ने कहा कि युवा किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें. पर्व-त्योहार को भाईचारे के माहौल में मनायें. बैठक में आर्थिक सहयोग देकर घायलों का समुचित इलाज कराने पर सहमति बनी. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, बीडीओ बालूमाथ भेखराज यादव, रामनरेश सिंह, मुखिया हेमलाल नायक, सुशील, युनूस मियां, अबु सालेह, जमाल मियां, रमजान मियां, उमर फारूक, रामदेव साव, गोपाल यादव, बरतु यादव, बद्री नारायण साव, गोविंद साव समेत दर्जनों प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version