एसपी ने खराब चापाकलों की मरम्मत करायी

बारेसांढ़ (लातेहार) : लातेहार जिले के एसपी धनंजय सिंह के निर्देशानुसार गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव लाटू में एक वर्ष से खराब पड़े चापानलों की मरम्मत की गयी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 14 मई को लाटू में चापानल खराब होने के कारण ग्रामीणों द्वारा कुएं का मटमैला पानी पीने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:41 AM
बारेसांढ़ (लातेहार) : लातेहार जिले के एसपी धनंजय सिंह के निर्देशानुसार गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव लाटू में एक वर्ष से खराब पड़े चापानलों की मरम्मत की गयी.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 14 मई को लाटू में चापानल खराब होने के कारण ग्रामीणों द्वारा कुएं का मटमैला पानी पीने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला के एसपी धनंजय सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करायी. इसके अलावा छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के करमडीह, खांभीखास, नवरनागू, बेरे,आदि गांवों में खराब पड़े कई चापानलों की मरम्मत की गयी.

Next Article

Exit mobile version