टेंपो पलटा, दो छात्राएं हुईं घायल
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के होटवाग ग्राम में एनएच 75 पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार दो छात्राएं घायल हो गयीं. टेंपो (जेएच 19 ए-2383) में सवार हो कर कई छात्राएं परीक्षा देने पोचरा से मनिका जा रही थीं. इसी क्रम में उक्त स्थान पर टेंपो अंसतुलित हो कर सड़क पर […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के होटवाग ग्राम में एनएच 75 पर एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार दो छात्राएं घायल हो गयीं. टेंपो (जेएच 19 ए-2383) में सवार हो कर कई छात्राएं परीक्षा देने पोचरा से मनिका जा रही थीं. इसी क्रम में उक्त स्थान पर टेंपो अंसतुलित हो कर सड़क पर पलट गया. बताया जाता है कि चालक एक लड़की को टेंपो चलाना सिखा रहा था. घायल छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. उनका प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गयी.