विधायक समेत 529 कार्यकर्ता गिरफ्तार

जेवीएम का चक्का जाम. सरकार के विरोध में प्रदर्शन, एनएच जाम किया लातेहार : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन करने एवं झाविमो महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे जिले में सड़क जाम एवं विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यालय में लातेहार विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:42 AM
जेवीएम का चक्का जाम. सरकार के विरोध में प्रदर्शन, एनएच जाम किया
लातेहार : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन करने एवं झाविमो महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे जिले में सड़क जाम एवं विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यालय में लातेहार विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. लातेहार जिला अध्यक्ष समुशुल होदा व उपाध्यक्ष अध्यक्ष पवन कुमार की अगुआई में हजारों कार्यकर्ता विभिन्न पंचायतों से जिला मुख्यालय पहुंचे.
प्रखंड कार्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने सुबह आठ बजे एनएच जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन जाम स्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. बाद में जिला मुख्यालय में विधायक श्री राम समेत 529 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले कर अस्थायी कैंप जेल माको डाक बंगला लाया गया.
हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार होने वालों में विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, पंकज कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह, राजदेव प्रसाद, विशाल चंद्र साहु, मारूफ अंसारी, देवेंद्र राम, राजेश उरांव, मो अख्तर, राजेश ठाकुर, गोविंद प्रसाद, रंगिया देवी, मो उमर, मनोज सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version