छह माह से खराब पड़ा है

थाना समेत शहर में लगाये गये हैं 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये मॉनीटर पर नहीं दिखती हैं शहर की गतिविधियां चंदवा : सुरक्षा को लेकर स्थानीय शहर में लगाये गये सीसीटीवी पिछले छह माह से बेकार हैं. स्थानीय इंदिरा चौक से लेकर सुभाष चौक तक क्षेत्रीय सांसद सुनील सिंह की निधि से सीसीटीवी लगाये गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:31 AM
थाना समेत शहर में लगाये गये हैं 12 सीसीटीवी कैमरे
लगाये मॉनीटर पर नहीं दिखती हैं शहर की गतिविधियां
चंदवा : सुरक्षा को लेकर स्थानीय शहर में लगाये गये सीसीटीवी पिछले छह माह से बेकार हैं. स्थानीय इंदिरा चौक से लेकर सुभाष चौक तक क्षेत्रीय सांसद सुनील सिंह की निधि से सीसीटीवी लगाये गये थे. क्राइम कंट्रोल समेत आने-जाने वालों पर नजर रखने के उद्देश्य से नौ लाख रुपये राशि खर्च कर सीसीटीवी कैमरा अब दिखावे के लिए खंभे पर टंगा है. मालूम हो कि अक्तूबर माह में निविदा के आधार पर थाना समेत शहर में 12 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे.
बड़ा मॉनीटर थाना में लगाया गया है. कैमरा द्वारा कैच की जाने वाली गतिविधियां मॉनीटर पर डिस्प्ले नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि कैमरा काम कर रहे हैं अथवा नहीं. वहीं थाना में कैमरा की तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका संचालन भी नहीं हो पा रहा है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगाया गया कैमरा अनुपयोगी बना हुआ है.
मालूम हो कि इसी सप्ताह सुभाष चौक के समीप पान गुमटी में चोरी हो गयी. यहां सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन बंद रहने के कारण चोरों को सुराग नही मिल पाया. पिछले माह मुख्य पथ में थाना के पास से दिन दहाड़े एक शिक्षक के साथ पैसा छिनतई की घटना हुई. यदि सीसीटीवी काम कर रहा होता तो संभवत: लुटेरों की शिनाख्त हो पाती. एक ओर विभाग व सरकार व्यवस्था को सुढृढ़ करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर संसाधनों की कमी सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस की ओर से चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. ताकि घटना घटने पर अनुसंधान में सहयोग मिल सके. पुनि सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि बेकार सीसीटीवी के संबंध में कंपनी को सूचित किया गया है . शीघ्र ही खराब पड़े सीसीटीवी को दुरुस्त करा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version