भूमिगत पाइपलाईन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट

गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय मे भूमिगत पाइपलाईन के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाजार क्षेत्र समेत हेसाग गांव वासियों को पानीनहीं नहीं मिल पा रहा है. भूमिगत पाइपलाईन के क्षतिग्रस्त व जर्जर होने के कारण गत 24वर्षों से जलापूर्ति के लाभ से अधिसंख्यक बाजारवासी वंचित हैं. भीषण गरमीपड़तीहैतो अधिकतर चापानल एवं कुआं का जलस्तर नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 10:22 AM

गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय मे भूमिगत पाइपलाईन के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाजार क्षेत्र समेत हेसाग गांव वासियों को पानीनहीं नहीं मिल पा रहा है. भूमिगत पाइपलाईन के क्षतिग्रस्त व जर्जर होने के कारण गत 24वर्षों से जलापूर्ति के लाभ से अधिसंख्यक बाजारवासी वंचित हैं. भीषण गरमीपड़तीहैतो अधिकतर चापानल एवं कुआं का जलस्तर नीचे चला जाता है, तब लोगों के समक्ष पानी कीविकट समस्या खड़ी हो जाती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र, हेसाग गांव आवासीय उच्च विद्यालय आदि जगहों पर बर्ष 1993 से जलापूर्ति ठप है.

Next Article

Exit mobile version