हरियाणा का एक युवक नाबालिग के साथ कर रहा था शादी

थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक गांव में शुक्रवार को शादी के बहाने एक नाबालिग किशोरी के तस्करी के प्रयास का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:30 PM

फोटो : 26 चांद 5 : लोगों से जानकारी लेती जिला परिषद सदस्य सरोज देवी. प्रतिनिधि चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक गांव में शुक्रवार को शादी के बहाने एक नाबालिग किशोरी के तस्करी के प्रयास का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है. मामला बाल संरक्षण समिति के अधीन है. जानकारी के अनुसार हेरहंज प्रखंड की एक नाबालिग किशोरी की शादी गुपचुप तरीके से हरियाणा से आये एक अधेड़ के साथ सेरक गांव स्थित एक प्राचीन मंदिर में करायी जा रही थी. शक होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री सरोज देवी को दी. श्रीमति देवी मामले की नजाकत को समझ तत्काल एक्शन में आयी. वह तुरंत उक्त मंदिर पहुंची. इस दौरान हरियाणा से आये कुछ लोग भागने लगे. ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा. इसके बाद जिपस ने पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची. किशोरी व बाहर से आये संदिग्ध लोगों को पुलिस अपने साथ चंदवा थाना ले आयी. इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि किशोरी का ननिहाल सेरक गांव में है. परिजन काफी गरीब है. इसी का लाभ उठाकर गांव की एक महिला प्रलोभन देकर नाबालिग किशोरी की शादी हरियाणा के एक अधेड़ से करा रही थी. इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में किशोरी नाबालिग है. अग्रतर कार्रवाई के लिए मामला बाल संरक्षण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है. क्या कहा जिपस ने जिपस सरोज देवी ने कहा कि यह मामला काफी संगीन है. कुछ बाहरी राज्य के लोग यहां के स्थानीय भोले-भाले लोगों को दलाल के मदद से बहला-फुसला कर शादी का नाम देकर ले जाते है. वहां उनके साथ काफी गलत व्यवहार किया जाता है. उन्होंने ग्रामीणों से ऐसी शादी पर तत्काल जानकारी देने व रोकने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version