चंदवा. हिंडालको के चकला कोल माइंस की पहल पर सीएसआर कार्यक्रम के तहत चकला परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य व पोषण संबंधी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गुरुवार को चकला, नवाटोली, अंबाटांड़ व नगर गांव के लिये नगर उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रोजेक्ट आंचल की शुरुआत की गयी. यह प्रोजेक्ट स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु पर आधारित है. इसकी शुरुआत यूनिट हेड दीपक लेंका, एचआर हेड प्रकाश कुमार, सीएसआर हेड अनुनय कुमार, चकला मुखिया रंजीता एक्का, सीएचओ मो अकबर, डॉ प्रियंका, आशा बारा, सीताराम समेत अन्य ने मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड लांच कर संयुक्त रूप से की. यूनिट हेड ने बताया कि आंचल प्रोजेक्ट आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती व धात्री महिलाओं के महत्वपूर्ण पहले एक हजार दिन के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है. गर्भधारण से लेकर उनके शिशुओं के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के जीवन के पहले एक हजार दिन के दौरान स्वास्थ्य व पोषण के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है. इसका उद्देश्य मातृ व शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार करना व स्वस्थ भविष्य निर्माण करना है. बताया कि चकला पंचायत के सभी गांव में इसे लागू किया जायेगा. सीएसआर हेड ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला. मुखिया रंजीता एक्का ने हिंडालको के प्रयास की सराहना की. सभी महिलाओं से आंचल प्रोजेक्ट का लाभ लेने की अपील की. डॉ. प्रियंका ने गर्भवती व धातृ महिलाओं को नियमित जांच के लिए प्रेरित किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कई महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा भी दी. 65 लाभार्थियों के बीच पोषण कीट वितरित किये गये. प्रोजेक्ट आंचल के प्रतीक के रूप में अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया. मौके पर हिंडालकों के कर्मी व ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है