आप पार्टी चतरा में केएन त्रिपाठी व पलामू में ममता को समर्थन देगी
आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को होटल मयूर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी चतरा में महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी तथा पलामू की प्रत्याशी ममता भुइयां को समर्थन कर रही है.
चंदवा. आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को होटल मयूर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी चतरा में महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी तथा पलामू की प्रत्याशी ममता भुइयां को समर्थन कर रही है. उन्होंने इन दिनों देश में काफी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. चुनावी मैदान में लड़ाई सामने से नहीं चल रही है. करीब तीस हजार व्हाट्स ऐप ग्रुप लोगाें में जहर भरने का काम कर रहे है. उन्हें मंथली वेतन मिल रहा है. राहुल गांधी ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए करीब चार हजार किमी की यात्रा कर न्याय पत्र तैयार किया है. इसकी सराहना पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दोष क्या था. क्या महिलाओं को सम्मान देना, अच्छे अस्पताल व स्कूल खोलना, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना गलती है. बड़ी साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने महागठबंधन कार्यकर्ता से एकजुट रहने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है