केचकी पंचायत से होगी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

राज्य सरकार के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बरवाडीह प्रखंड में 30 अगस्त से बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी पंचायत से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:33 PM

तसवीर-26 लेट-6 जानकारी देते बीडीओ

बेतला. राज्य सरकार के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बरवाडीह प्रखंड में 30 अगस्त से बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी पंचायत से होगी. पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर में ही राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी. बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जिनके लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे उनमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान केडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्डबिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्र,सभी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. बताया गया कि 31 अगस्त को पोखरी कला में एक सितंबर को बेतला, दो को हरातू, तीन को खुरा, चार को छेंचा, पांच को मोरवाई कला , छह को उक्का माड़, सात को बरवाडीह, आठ को कुचला, नौ को छिपादोहर, 10 को केड़, 11 को लात, 12 को मंगरा और 13 सितंबर को चुंगरू में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version