स्कूल की छत पर पड़े-पड़े बेंच-डेस्क हो रहे हैं कबाड़

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भवन की छत पर बड़ी संख्या में बेंच-डेस्क पड़े हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:39 PM

बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भवन की छत पर बड़ी संख्या में बेंच-डेस्क पड़े हैं. खुले में पड़े-पड़े बेंच-डेस्क धूप और बारिश से बर्बाद हो रहे हैं. इसकी चिंता न तो विभाग को है और न वार्डेन को. हर वर्ष सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय में बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से बेंच-डेस्क पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. अब भी प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय है, जहां बेंच-डेस्क की कमी है. वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय प्रबंधन ने खुले आसमान के नीचे नये और पुराने बेंच-डेस्क को कबाड़ होने के लिए छोड़ दिया है. इस संबंध में प्रभारी वार्डेन कांति कुजूर ने कहा कि आवासीय विद्यालय का खुद का भवन नहीं है. हमलोग पिछले छह-सात साल से राजकीय मध्य विद्यालय बारियातू के भवन में विद्यालय संचालित कर रहे हैं. दिये गये कमराें में किसी प्रकार छात्राओं की कक्षा व आवास की व्यवस्था की गयी है. ऐसे में बेंच-डेस्ट छत पर रखना हमारी मजबूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version