तय मॉडल के अनुसार लाभुक नहीं बन रहे अबुआ आवास
बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में अबुआ आवास की पहली सूची में 56 लाभार्थियों का नाम शामिल हैं, जिसमें 48 लाभार्थियों के बैंक खाते में अबुआ आवास योजना के तहत पहली किस्त की राशि भेजी जा चुकी है.
बेतला. बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में अबुआ आवास की पहली सूची में 56 लाभार्थियों का नाम शामिल हैं, जिसमें 48 लाभार्थियों के बैंक खाते में अबुआ आवास योजना के तहत पहली किस्त की राशि भेजी जा चुकी है. राशि मिलने के बाद लाभार्थियों के द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण कार्य को लेकर लाभार्थियों को आवास मित्र सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत मॉडल के अनुरूप ही आवास का निर्माण कराया जाना है, लेकिन लोग अपने मन के मुताबिक आवास का निर्माण कार्य करा रहे है. लाभार्थियों ने बताया कि वे लोग अपनी सुविधा के अनुसार आवास बनाना चाहते हैं. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि सहित आवास कार्य में जुड़े लोग परेशान हैं.
आठ लोगों के खाते में नहीं आयी राशि
बेतला पंचायत के अबुआ आवास की पहले सूची में शामिल आठ लोगों के खाते में अब तक राशि नहीं भेजी गयी है. बताया जा रहा है कि आधार कार्ड सहित अन्य तकनीकी त्रुटि के कारण लाभार्थियों के खाते में पैसे नहीं पहुंच सका है. इसे सुधार करने की प्रक्रिया जारी है. इधर, आवास की राशि नहीं मिलने से परेशान लाभार्थी बार-बार मुखिया व आवास मित्र पर राशि भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं.