अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
जिले के मनिका प्रखंड में संचालित डिग्री महाविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
लातेहार. जिले के मनिका प्रखंड में संचालित डिग्री महाविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी भी हुई. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की महती भूमिका है. देश में लगभग 66 फीसदी युवा वोटर हैं, जो देश के कर्णधार हैं. उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि हम युवा इस देश के महापर्व में खुद की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी बढ़-चढ़कर आगे आये और देश में एक सशक्त सरकार बनाये. वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम युवाओं के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ बिमल कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया में सबसे युवा देश है. आज युवाओं के कंधों में यह जिम्मेवारी है कि देश में एक सशक्त सरकार को चुनकर संसद में बैठाये और मतदान में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें. इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है