युवा दिवस पर एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:50 PM

लातेहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बाजारटांड़ से मुख्य मार्ग होते हुए जिला मुख्यालय के स्टेडियम के मैदान पहुंची. वहां छात्र सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी दुलार चौड़े, अखिल भारतीय विद्यार्थी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव, प्रदेश कार्यकारिणी नागमणि यादव व नगर मंत्री मुकेश यादव, कमलेश उरांव शामिल थे. शोभायात्रा में भारत माता की जय.., वंदे मातरम, स्वामीजी का क्या संदेश सबसे सुंदर.. भारत देश कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपना माटी..खून भी देंगे जान भी देंगे, देश का माटी कभी नहीं देंगे..जैसे नारे लगाये गये. शोभायात्रा में अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास लातेहार एवं अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास लातेहार एवं कई कोचिंग संस्थान के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि अभाविप की ओर से इस तरह के कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाता है. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी छात्रों को कोई समस्या होती है, तो आपके लिए हम लोग 24 घंटे खड़े हैं. आपकी सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेवारी है. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version