CM हेमंत के निर्देश के बाद एक्शन में ACB, नेतरहाट स्कूल का अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Jharkhand: पलामू एसीबी की टीम ने नेतरहाट स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

By Sameer Oraon | December 26, 2024 11:49 AM

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसीबी की टीम रेस में आ गयी है. पलामू एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिल निकासी के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक अरविंद यादव नामक व्यक्ति नेतरहाट विद्यालय में दूध सप्लाई करता है. जब दूध सप्लाई करने वाले शख्स को पैसे भुगतान करने की बारी आयी तो स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने इसके बदले रिश्वत के तौर पर पैसे की मांग की. जिससे वह परेशान हो गया. अंत में उन्होंने तंग आकर स्कूल के अधिकारी रोशन कुमार बक्शी के खिलाफ पलामू एसीबी से शिकायत की.

झारखंड की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे बनायी गयी गिरफ्तारी की योजना

सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की. जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बक्शी से संपर्क करने को कहा. पैसे की बात सुनते ही स्कूल के पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाया और पैसे लेने लगे. इस दौरान निगरानी विभाग की टीम वहां पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: रघुवर दास आज पहुंचेंगे रांची, कल ले सकते हैं BJP की सदस्यता, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version