अबुआ आवास निर्माण की धीमी गति पर डीसी ने नाराजगी जतायी
अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रखंडवार रजिस्ट्रेशन, स्वीकृति तथा जियो-टैगिंग की बिंदुवार समीक्षा हुई
लातेहार. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त गरिमा सिंह ने अबुआ आवास को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रखंडवार रजिस्ट्रेशन, स्वीकृति तथा जियो-टैगिंग की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ को योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन स्वीकृत कर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सबसे कम प्रगति वाले प्रखंड मनिका, बरियातू व लातेहार के बीडीओ को फटकार लगायी. उपायुक्त ने कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. तय समयावधि तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित बीडीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित कई पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है