Jharkhand News: लातेहार में बड़ा हादसा, कांवड़ियों की गाड़ी बिजली पोल से टकरायी, पांच की मौत

लातेहार में कांवड़ियों की गाड़ी एक बिजली पोल से जा टकरायी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये है. जबकि 5 की स्थिति गंभीर है.

By Sameer Oraon | August 1, 2024 8:49 AM
an image

Jharkhand News : लातेहार के बालूमाथ प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार की तड़के सुबह तीन बजे कांवड़ियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराया. इस वजह से पूरे वाहन करंट प्रवाहित हो गया. जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि पांच की हालत गंभीर है. इनमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान रंगेली कुमारी (12 वर्ष), अंजली कुमारी (15 वर्ष), सविता देवी (30 साल), शांति देवी (62 वर्ष) और वाहन चालक दिलीप उरांव (24 वर्ष) के रूप में हुई है.

बाबाधाम से पूजा कर लौट रहे थे सभी तभी हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सभी लोग देवघर के बाबाधाम से पूजा कर वापस बालूमाथ के मकईयाटांड़ लौट रहे थे. गांव पहुंचने में केवल 10 मिनट का सफर बाकी था. लेकिन इससे पहले ही प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला में चालक की आंख लग गयी. जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया. जिससे पूरे वाहन में करंट प्रवाहित हो गयी. करंट से झलसने की वजह पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं.

लोगों के चीखने की आवाज सुनकर बाहर आए ग्रामीण

घायलों में हनेश यादव, चरकू यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव (सभी ग्राम भैंसादोन), रीना कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. लोगों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए. इसके बाद बिजली काटकर राहत कार्य में जुट गये. आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

Also Read: झारखंड विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा, पहले बिजली काटी, फिर विपक्षी विधायकों को उठा ले गए मार्शल

Exit mobile version