चंदवा. तिलैयाटांड़ गांव से सटे कब्रिस्तान मुहल्ला निवासी शमीम अंसारी (पिता-ईदन अंसारी) ने चंदवा थाना आवेदन देते हुए अपनी बाइक (जेएच-19बी-4417) व वॉशिंग मशीन जलाने का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार 22 नवंबर की रात उसकी पत्नी ने उसे जगाया और कहा कि बाहर कुछ जल रहा है. जब वह कमरे से बाहर निकला, तो देखा बाइक व वाशिंग मशीन में आग लगी थी. उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. भुक्तभोगी के अनुसार 15 नवंबर को घर के समीप झाड़ी में उसने डेमटोला के एक युवक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. उसे वहां से भगाने के बाद जानकारी उसके पिता को दी थी. घटना के बाद युवक घर पहुंचा था और पत्नी को धमकाया था. भुक्तभोगी ने उसी युवक पर आग लगाने की आशंका की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है