बालूमाथ.
सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी परिसर में ट्रक चालकों ने पिकेट प्रभारी के नाम पर कई स्थान पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है. चालक प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि चमातू गांव के बैरियर नंबर-नौ के समीप प्रति ट्रक चार सौ रुपये जबरन लिया जाता है. वहीं चमातू गांव के काटा नंबर-15 व 16 में प्रत्येक ट्रक से तीन सौ रुपये लिया जाता है. इसमें अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी को बंधी-बंधाई रकम मिलती है. चमातू व आरा में प्रति दिन करीब 250-300 ट्रक का प्रवेश होता है. इस प्रकार प्रतिदिन ट्रकों से करीब लगभग 70 से 80 हजार रुपये की अवैध उगाही की जाती है. ग्रामीणों की माने तो चमातू गांव में यह उगाही पिछले आठ दिन से बंद थी. शुक्रवार से यह उगाही फिर से शुरू हो गयी है. पूरे मामले पर सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे है. इस संबंध में पिकेट प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि पूर्व में अवैध उगाही होती थी. मेरे यहां आने के बाद अवैध उगाही को पूरी तरह बंद करा दी गयी है. पुलिस को बदनाम करने के लिए इस तरह का झूठा आरोप लगाया जा रहा है.कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाटोली गांव के समीप से पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इस मामले में ट्रैक्टर चालक सह मालिक नवाटोली, चकला निवासी दशरथ महतो (पिता प्रेमा महतो) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के छापामारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चकला पंचायत के पुरनाटोली गांव के समीप एक ट्रैक्टर को रुकवाया गया. उसमें डेढ़ टन कोयला लदा था. चालक से कोयला से संबंधी कागजात मांगे गये, पर वह किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर व कोयला को जब्त कर लिया. चंदवा थाना कांड संख्या 65/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी अभियान में पुअनि पूरन सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है