हत्या का आरोप लगा एक घंटे एनएच जाम किया
सदर थाना क्षेत्र के नवरंग चौक के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में राजहार निवासी सुनील भुइयां की मौत हो गयी थी
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के नवरंग चौक के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में राजहार निवासी सुनील भुइयां की मौत हो गयी थी. मृतक के साथ उसका ससुर मलकू भुइयां व राजहार निवासी मुकेश भुइयां थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गये थे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. सोमवार की सुबह मृतक के परिजन सुनील का शव लेने सदर अस्पताल आये, तो वहां एक अन्य शव रखा था, जिसकी पहचान राजहार निवासी मुकेश भुइयां के रूप में हुई. इसके बाद सुनील और मुकेश के परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने मुकेश की हत्या का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के सामने एनएच-75 जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा व सीआई जाम स्थल पहुंचे. मुकेश के परिजनों का कहना था कि सड़क दुर्घटना रेलवे स्टेशन के नवरंग चौक में हुई थी, जिसमें सिर्फ सुनील की मौत हुई थी. फिर मुकेश का शव अस्पताल में कैसे आया. परिजनों ने कहा कि मुकेश की हत्या कर शव को करकट के पास फेंका गया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने मुकेश के परिजनों को बताया कि सोमवार की सुबह पीसीआर पेट्रोलिंग के लिए निकली थी, तभी उसे करकट में एक अज्ञात शव बरामद हुआ. जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा गया. इस दौरान एक घंटा तक एनएच-75 जाम रहा. मौके पर संतोष पासवान, श्रवण पासवान, सुशीला देवी, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है