सरकार पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप
. रविवार को प्रखंड के सहायक अध्यापकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.
हेरहंज. रविवार को प्रखंड के सहायक अध्यापकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने का वादा किया था. इसके बाद पारा शिक्षकों ने हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, पर सरकार अपने वादे से मुकर रही है. वेतनमान देने में पीछे हट रही है. उन्होंने टेट सफल सहायक अध्यापकों को सहायक आचार्य में समायोजित करने के लिए सहायक आचार्य नियमावली में त्रुटि पूर्ण बिंदुओं को संशोधन करने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देने की चेतावनी दी. बैठक में जनार्दन प्रसाद सिंह, विजय शंकर प्रसाद, कमलेश कुमार यादव, नागेश्वर ठाकुर, खुर्शीद आलम, उमेश कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, अजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, गोपाल प्रसाद, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है