आचार्यकुलम के बच्चों ने शिविर लगा कर योगाभ्यास कराया

पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम हरिद्वार की छात्रा यति यशवी और छात्र यथार्थ शाह ने होटल द कार्निवल में शनिवार की सुबह शिविर लगा कर योगाभ्यास कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:00 PM

लातेहार. पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम हरिद्वार की छात्रा यति यशवी और छात्र यथार्थ शाह ने होटल द कार्निवल में शनिवार की सुबह शिविर लगा कर योगाभ्यास कराया. मौके पर यशवी ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए योग करना आवश्यक है. गर्मी की छुट्टी में वे दोनों भाई-बहन अपने ननिहाल आये हैं. स्वामी जी के निर्देशानुसार वे लोगों में योग के प्रति उत्साह का संचार कर रहे हैं. पतंजलि जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने कहा कि गर्मी की छुट्टी का ये बच्चे सदुपयोग कर रहे हैं. मालूम हो यति यशवी आचार्यकुलम हरिद्वार में आठवीं की छात्रा व उनका भाई यथार्थ शाह छठे क्लास का छात्र है. तीन दिवसीय इस नि:शुल्क योग शिविर की शुभारंभ द होटल कार्निवल के प्रोपराइटर शंभू शरण प्रसाद ने किया. शिविर सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलेगा. इस अवसर पर पतंजलि जिला इकाई की कोषाध्यक्ष कमला गुप्ता, बद्री प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, मीना देवी, रेखा देवी, अवनीश शाह, पम्मी गुप्ता, नवीन शाह, विकास रंजन, वैदेही रंजन, सतीश साहू, विजेता गुप्ता, डॉ मोना रंजन, अमूल्या रंजन, भोला शाह, वेदांश रंजन व छोटू गुप्ता समेत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version