फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चलानेवालों पर होगी कार्रवाई : सीएस
उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सीएस अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड में संचालित कई निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी.
बारियातू़ उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सीएस अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड में संचालित कई निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी. दौरान अधिकारियों की टीम बारियातू मुख्यालय में संचालित वृंदावन हॉस्पिटल के अलावे साल्वे, टोंटी, फुलसू व शिबला में संचालित नर्सिंग होम का जायजा लिया. इस दौरान कुछ नर्सिंग होम के लोग अपनी दुकान का शटर गिराकर भाग गये. इस पर सीएस ने कहा कि फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चलाने वाले की खैर नहीं है. बताया कि इस क्षेत्र के कई मरीजों को फर्जी नर्सिंग होम में एडमिट कर मोटा पैसे लेेकर बिहार, रांची, खलारी आदि स्थानों पर ले जाकर उपचार कराने का मामला सामने आ रहा है. बगैर सर्जन ही आपरेशन किया जा रहा है. यह गलत है. सभी के कागजात की जांच की जायेगी. फर्जी नर्सिंग होम संचालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. इस अवसर पर बालूमाथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है