profilePicture

अपर समाहर्ता ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

सदर अंचल कार्यालय का अपर समाहर्ता रामा रविदास ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:03 PM
an image

लातेहार. सदर अंचल कार्यालय का अपर समाहर्ता रामा रविदास ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आय, जाति, दाखिल खारिज, आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने का निर्देश अंचल अधिकारी अरविंद देवशीष टोप्पो को दिया. वहीं अंचल कार्यालय में लंबित मामलों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. एसी ने जमीन के म्यूटेशन स्वीकृति एवं भू-मापी स्वीकृति से संबंधित मामलों की जांच की. अपर समाहर्ता ने सीओ को निर्देश दिया कि सभी मामलों की जांच कर जल्द निष्पादन करें. मौके पर आइटी मैनेजर उमा शंकर समेत अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version