चंदवा. राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (पैकेज-1) कुडू से उदयपुरा तक 59 किमी फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित हो रहे रैयतों की बैठक रविवार को लुकूइयां गांव में हुई. अध्यक्षता बालेश्वर प्रजापति ने की. मौके पर रैयतों ने कहा कि हमारी उपजाऊ भूमि पर फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. उक्त भूमि पर खेती कार्य अपनी आजीविका चलाते थे. भूमि के एवज में जो मुआवजा हमें देने की बात प्रशासन द्वारा कही गयी है, वह काफी कम है. हम सब इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन हमें भूमि के बदले भूमि ही दें. या वर्तमान बाजार दर पर जमीन का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करें. बैठक में शशिकांत गिनोडिया, राजेंद्र लोहरा, दिवाली गंझू, सुरेंद्र उरांव, राजमोहन उरांव, गोविंद गंझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है