Loading election data...

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी: डीसी

विस चुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का दौर थम गया. जिले में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक को पांच बजे से पहले जिला छोड़ना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:06 PM

लातेहार. विस चुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का दौर थम गया. जिले में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक को पांच बजे से पहले जिला छोड़ना पड़ेगा. चुनाव कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव से संबंधित आठ शिकायतें दर्ज की गयी थी. इनमें दो मामला फॉल्स पाया गया. वहीं छह का निष्पादन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कोई मामला नही आया है. जिले के विभिन्न चेकपोस्ट से 5.80 करोड़ 10 हजार रुपये समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में अब तक 13 मतदानकर्मियों को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया गया है. वहीं एक बस मालिक को नोटिस जारी किया गया है. चुनाव संपन्न कराने के लिए मनिका विधानसभा के विभिन्न कलस्टरों पर हेलिकॉप्टर व ट्रेन से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड एसडीओ विपिन कुमार दुबे, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version